सितारगंज में एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान 12 वाहन किये सीज।

उधम सिंह नगर – सितारगंज में मंगलवार को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही की है। एक स्कूल बस समेत कुल 15 वाहनों का चालान किया गया। इनमें से बगैर कागजातों के चलाये जा रहे 12 वाहन सीज किया गया है। सभी वाहनो को कृषि मंडी में खड़े किये गये हैं।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विपिन सिंह ने बताया एक स्कूली बस को चेक किया गया तो जिसका न तो परमिट था न ही फिटनेस साथ ही बताया कि बस की फिटनेस वर्ष 2008 से नहीं की कराई गई है।

इसके बावजूद बस से स्कूली बच्चे लाये व ले जाये जा रहे थे साथ ही बताया कि स्कूल बस समेत लगभग एक दर्जन वाहनों को सीज कर दिया है। साथ ही बताया कि यह रुटीन की चेकिंग थी। जो बकाया कर के मामले है या डग्गामार वाहन चल रहे है, जो गाड़ियां बिना फिटनेश, टैक्स व बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के चलाई जा रही है उन वाहनों के खिलाफ छापा मारा गया हैं।

उनका कहना था यह अभियान जनपद भर में चल रहा है। और आगे भी लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here