सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रशासन की संयुक्त टीम ने मारा छापा।

नैनीताल/लालकुआं – सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध के बाद आज जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए एक डिस्पोजल विक्रेता की दुकान पर छापामार कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में पॉलीथिन सहित प्रतिबंधित प्लास्टिक सामाग्री जब्त करते हुए विक्रेता के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर भविष्य में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामाग्री बेचने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है।

इस दौरान प्रशासन की टीम ने मुख्य चौराहे पर चाऊमीन सेंटरों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन में पैक कर बेची जा रही मोमोज़ चाऊमीन के विरुद्ध भी नकद चालान की कार्यवाही की गई।

इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार, सीओ शान्तनु पाराशर, कोतवाल संजय कुमार द्वारा की गई औचक कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।

इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शान्तनु पाराशर ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल पूरी तरह से बैन है। इसके बावजूद यदि कोई व्यापारी प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग करेगा तो सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here