हरिद्वार – सावन का दूसरा सोमवार यानी शिव की भक्ति का सबसे अच्छा दिन। मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव का कृपा अपार मिलती है।
यह भी माना जाता है कि शिव सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यही से सृष्टि का संचालन और लोगो का कल्याण करते हैं।
हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है, क्योंकि करोना काल के 2 वर्ष बाद दूसरा सावन का सोमवार पढ़ रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कड़े प्रबंध किए हुए हैं।