सावधान:- नए साल पर कई जगह रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, शराब पीकर वाहन चलाया तो होगी कार्रवाई, चौराहों पर लगाए बेरिकेट…….

देहरादून– नववर्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। साथ ही पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए शहर के विभिन्न चैराहों पर बेरिकेट लगाए हैं। यहां एल्कोमीटर से चालकों की जांच की जाएगी। यातायात आवागमन को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, रफ ड्राइविंग करने वालों पर अंकुश लगाने के लिए शहर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों, तिराहों पर बैरियर लगाकर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया जाएगा। राजपुर रोड, सहारनपुर रोड तथा हरिद्वार रोड एवं चकराता रोड के मुख्य स्थानों पर बेरियर लगाकर सिटी पेट्रोल यूनिट को उपलब्ध कराए गए एल्कोमीटर से चेकिंग की जाएगी।भीड़ बढ़ने पर यह रहेगा प्लान
हरिद्वार, ऋषिकेश से मसूरी की ओर जाने वाला यातायात को मियांवाला चैक, लाडपुर, सहस्रधारा क्रासिंग, आइटी पार्क, काठ बंगला पुल, सांई मंदिर, ओल्ड राजपुर रोड, कुठाल गेट से मसूरी की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
मसूरी से हरिद्वार ऋषिकेश की ओर जाने वाले यातायात को कुठाल गेट से ओल्ड राजपुर रोड, सांई मन्दिर, काठ बंगला पुल, आइटी पार्क, सहस्रधारा क्रांसिग, लाडपुर होते हुए पुलिया नंबर छह से जोगीवाला की तरफ भेजा जाएगा।
दिल्ली, हरियाणा, रुड़की, आइएसबीटी, विकासनगर की ओर से मसूरी जाने वाले यातायात को बल्लूपुर चैक, कैंट पोस्ट ऑफिस तिराहा, सीएसडी तिराहा, सर्किट हाऊस तिराहा, अनारवाला, जोहड़ी गांव, कुठाल गेट होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।
मसूरी से दिल्ली, हरियाणा, रुड़की, आइएसबीटी, विकासनगर की ओर जाने वाले यातायात को कुठाल गेट, जोहड़ी गांव, अनारवाला, कैंट, बल्लूपुर चैक, जीएमएस रोड, कमला पैलेस, निरंजनपुर मंडी होते हुए आइएसबीटी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here