सावधान कंडोम के प्रयोग से हो सकती हैं ये समस्याएं!

0
2927

 

क्या आप- जानते है कि हाल ही में सरकार ने कंडोम के विज्ञापन के समय पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंडोम का प्रयोग करने से आप ना केवल रोमांस और प्यार के खास पलों को खास बना सकते हैं बल्कि कंडोम के प्रयोग से आपको कुछ दिक्कतें भी हो सकती हैं. कंडोम प्रयोग करने वाले लोगों को इन बातों को जरूर ध्यान रखना चाहिये.

समस्याएं

जननांगों में  एलर्जी

कंडोम का प्रयोग करने के बाद अगर आपके जननांगों के पास खुजली हो रही है तो इससे आपको एलर्जी हो सकती है. एलर्जी में खुजली के साथ-साथ रैशेज भी हो जाते हैं. ये लाल और गुलाबी रंग के होते हैं जो लगभग एक सप्ताह बाद दिखना शुरु होते हैं.

फुंसियां और छाले भी हो सकते है 

कंडोम के प्रयोग के बाद आपके प्राइवेट पार्ट पर Latex या spermicide के कारण छाले और फुंसियां हो सकते हैं. इससे सूजन और खुजली की बहुत ज्यादा समस्या भी हो जाती है.

हो सकती है ब्लड प्रेशर की समस्या

कंडोम के प्रयोग के कारण अगर आपको एलर्जी हो गई तो यह आपके ब्लडप्रेशर को भी प्रभावित करती है. इसकी वजह से लो ब्लडप्रेशर की शिकायत हो जाती है जो काफी नुकसानदायक है.

चक्कर आना हो सकता है खतरनाक 

latex वाले कंडोम के प्रयोग के बाद अगर आपको चक्कर आने की शिकायत हुई है तो इस प्राकृतिक शिकायत ना मानकर तुरंत अपना चेकअप करवाएं.

खुजली

अगर महिलाएं अपनी मेन पार्ट के अंदर और पुरुष अपने मेन पार्ट पर हल्की सी भी खुजली महसूस करें तो यह कंडोम के प्रयोग से एलर्जी के कारण भी हो सकता है.

कैसे करें उपाय 

यह एक गंभीर एलर्जी की समस्या है इसलिए जल्द से जल्द डॉक्टर से संपर्क करना चाहिये. इस दौरान आपको सांस की दिक्कत, होंठ, जीभ या गले में सूजन, हृदयगति का तेज होना आदि समस्याएं भी हो सकती हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here