क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो एसी वाले ऑफिस में काम करके खुद को खुशनसीब समझते हैं? क्या आप जब घर में होते हैं तो उस वक्त भी एसी ऑन ही रहता है और आप ठीक उसके सामने बैठना ही पसंद करते हैं? अगर आप भी ऐसा करने वालों में से हैं तो आपको बता दें कि ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। जी हां एक अध्ययन में पाया गया है कि एसी में 24 घंटे बैठे रहना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।
एसी के सामने ज्यादा वक्त बिताने से हो सकती हैं ये हेल्थ प्रॉब्लम्स-
- साइनस की प्रॉब्लम – प्रोफेशनल्स की मानें तो जो लोग एसी में चार या उससे अधिक घंटे रहते हैं , उनमें साइनस इंफेक्शन होने की आशंका बहुत बढ़ जाती है।
- थकान- अगर आप एसी को बहुत लो करके सोते हैं या उसके सामने बैठते हैं तो आपको हर समय कमजोरी और थकान रहने लगेगी।
- वायरल इंफेक्शन- बहुत अधिक देर तक एसी में बैठने से, फ्रेश एयर सर्कुलेट नहीं हो पाती है. ऐसे में फ्लू, कॉमन कोल्ड जैसी बीमारियां होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है।
- आंखों का ड्राई हो जाना- एसी में घंटों बिताने वालों में ये प्रॉब्लम सबसे ज्यादा कॉमन है एसी में बैठने से आंखों ड्राई हो जाती हैं. एसी में बैठने का ये असर स्किबन पर भी नजर आता है।
- एलर्जी कई बार ऐसा होता है कि लोग एसी को टाइम टू टाइम साफ करना भूल जाते हैं, जिससे एसी की ठंडी हवा के साथ ही डस्ट पार्टिकल भी हवा में मिल जाते हैं. सांस लेने के दौरान ये डस्ट पार्टितकल शरीर में प्रवेश कर जाते हैं, जिससे इम्यून सिस्टम पर असर पड़ता है.