देहरादून – उत्तराखंड में आज कोरोना के 309 नए मामले मिले है।
जिसमे अल्मोड़ा में 12, बागेश्वर में 8, चमोली में 3, चम्पावत में 5, देहरादून में 162, हरिद्वार में 17, नैनीताल में 58, पौड़ी गढ़वाल में 11, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 5 और उधम सिंह नगर में 10 मामले मिले है।
आज 3 की मौत हुई है।