देहरादून: मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए तेज बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। बता दें कि प्रदेश में 7 से 10 अप्रैल तक बारिश और ओले गिरने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की माने तो उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तेज सतही हवाओं के साथ हल्की वर्षा एवं गर्जन के साथ बूंदा-बांदी हो सकती है। जबकि, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कुछ स्थानों पर झक्कड़ और ओले गिरने का भी अनुमान है।