सावधानः कही सोशल मीडिया आपको जेल न पहुंचा दे

0
721

101911203-20140811-9125-674.1910x1000

अगर आप सोशल मीडिया यानी ट्वीटर,फेसबुक,व्हाट्सअप यूज करते है और बिना सोचे समझे कोई भी पोस्ट डालते है तो सावधान हो जाइये। दरअसल बात ये है कि आजकल पुलिस ने एक नया अभियान शुरू किया है। पुलिस उन लोगों पर नजर रख रही है जो सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के जरिये किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहते है। सूरत पुलिस की एक स्पेशल क्वीक टीम सोशल मीडिया पर मैसेज पोस्ट करने वालो पर नजर बनाए हुए है। जिसका कॉरपोरेट ऑफिस सूरत में बनाया गया है। अगर कोई भी विवादास्पद मैसेज या गलत पोस्ट पाया जाता है उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। गौरतलब है अभी तक कई भड़काऊ मैसेज सोशल मीडिया पर देखे गए है। जिससे कई शहरों में तनाव पैदा हुआ। पुलिस का मानना है इस मुहिम से लोगों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सकता है ताकि देश में कोई अप्रिय घटना ना घटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here