सातवीं कक्षा की छात्रा ने अपने ही गैंगरेप की कहानी रचने से पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस के आला अफसर भी एक बारगी सन्न रह गए। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि साधारण परिवार की किशोरी इस तरह की कहानी भी रच सकती है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली 15 साल की लड़की ने खुद अपने गैंगरेप का प्लान बनाया। इसके बाद जो हुआ उस उस कहानी पर पुलिस भी यकीन नहीं कर पाई।
दरअसल हरिद्वार रानीपुर क्षेत्र की एक किशोरी को बहला फुसलाकर पिरान कलियर क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया था। हिंदू संगठनों के सक्रिय होने पर रानीपुर पुलिस ने शनिवार को सलमान, साजिद को नामजद करते हुए छह युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। जांच शुरू होने के चंद घंटों बाद ही गैंगरेप की कहानी साफ हो गई।
प्रेमी के शादी से इनकार करने पर ही किशोरी ने गैंगरेप की मनगढ़ंत कहानी रची थी। किशोरी से रेप करने के आरोप में पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक किशोरी का सलमान उर्फ राजेश पुत्र इकबाल अली निवासी गांव सलेमपुर से दो माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
पुलिस के मुताबिक किशोरी ने पूछताछ में बताया कि एक दिन उसने रात में युवक से मोबाइल फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। बताया कि सिडकुल के पेंटागन मॉल के पास युवक अपने दोस्त के साथ किशोरी से मिला था और पेंटागन मॉल के पीछे युवक ने किशोरी को सुनसान स्थान पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। जब किशोरी ने घर न जाने की बात कहकर सलमान से शादी करेने के लिए कहा तब सलमान उसे वापस घर के पास छोड़कर अपने घर चला गया।



