सांसद आदर्श ग्राम चयनित मारखम ग्रांट को लेकर प्रस्ताव किए तैयार।

देहरादून/डोईवाला – सांसद आदर्श ग्राम चयनित मारखम ग्रांट में विभिन्न विभागों की योजनाओं की कार्य योजना हेतु प्रस्ताव तैयार किए गए। जिसमें समाज कल्याण, वन, सिंचाई, कृषि, उद्यान, लोनिवि आदि विभिन्न विभागों के लिए ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों ने विभिन्न प्रस्ताव दिए।

जिसमें ग्राम प्रधान अमरजीत कौर ने ग्राम पंचायत में बैंक, सिटी बस सेवा, एटीएम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदि का प्रस्ताव रखा।

अन्य सदस्यों ने अपने वार्ड में आंगनबाड़ी केंद्र, बारातघर, सरकारी स्कूलों की मरम्मत आदि की कार्य योजना अधिकारियों के सम्मुख रखी। खंड विकास अधिकारी जगत सिंह ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम में विभिन्न विभागों की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा।

जिसको लेकर यह प्रथम बैठक ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों के साथ की गई है। इसके बाद जिला स्तर पर बैठक कर इन प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का कार्य होगा। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श ग्राम का मुख्य उद्देश्य किसी ग्राम पंचायत को विशेष तौर पर आदर्श ग्राम हेतु सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। जिस का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here