सलेमपुर के ग्रामीणों ने अपनी जनसमस्याओं से जुड़ा ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

0
212

हरिद्वार – हरिद्वार के ग्राम सलेमपुर के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे, यहां उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक के नेतृत्व में अपनी समस्याओं का एक ज्ञापन जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय को सौंपकर अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर गुहार लगाई।

सिडकुल हरिद्वार व मिल्टन कम्पनी के खिलाफ ग्राम सलेमपुर रोशनाबाद प्रथम के ग्रामीणों द्वारा एक ज्ञापन दोपहर जिलाधिकारी हरिद्वार को जिला मुख्यालय रोशनाबाद में पूर्व जिला पंचायत के अध्यक्ष राव आफाक अली के नेतृत्व में दिया गया ग्रामीणों का आरोप है कि सिडकुल प्रशासन व मिल्टन कम्पनी के अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके तालाब व नाला तथा सैकड़ो वर्ष पुराने स्टेडियम व स्कूल को जाने वाले रास्ते तथा सैकड़ो साल से महिंद्रा चौक से रोशनाबाद को जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण कर खुर्द बुर्द किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व तनाव है। राव आफाक अली ने कहां की ग्रामीणों का शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी को आज ज्ञापन देकर अवगत करा दिया गया है अगर इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है, तो हम धरना प्रदर्शन भी करेंगे और धरना प्रदर्शन से भी अगर काम नहीं बना तो आमरण अनशन भी करेंगे और अगर उससे भी काम नहीं बना तो उग्र आंदोलन भी करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here