मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करने के लिए सलमान खान की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा सलमान को चिंता सिर्फ इस बात के लिए है कि उनकी फिल्म पाकिस्तान में अच्छा कारोबार करे.
ठाकरे ने पिछले सप्ताह पाकिस्तानी कलाकारों के भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया था. उन्होंने कहा कि इन कलाकारों ने उरी हमले की निंदा करने से इंकार कर दिया.
ठाकरे ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘‘क्या भारत में प्रतिभा की कमी है कि हमें पाकिस्तान से कलाकार उधार लेने की जरूरत है. ये लोग सिर्फ पाकिस्तान में अपनी फिल्म के अच्छा कारोबार करने को लेकर चिंतित हैं. हमारे सैनिक जो गोली का सामना करते हैं वो असली है, वो फिल्मी नहीं है.’’ सलमान ने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार आतंकवादी नहीं हैं और वो उचित वीजा और वर्क परमिट के साथ भारत आते हैं.
दोनों देशों के बीच तनाव की वजह से पाकिस्तानी गायकों शफकत अमानत अली और आतिफ असलम का क्रमश: बेंगलुरू और गुड़गांव में शो रद्द किया जा चुका है.
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन ने भी उद्योग में पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंध उन फिल्मों को प्रभावित नहीं करेगा, जो प्रदर्शन के लिए तैयार हैं.