शैली श्रीवास्तव: सलमान खान के फैंस ने कैटरीना कैफ का उडाया मजाक। कनाडा के वैनकूवर में बीच सड़क पर दो महिलाओं ने कैटरीना के साथ ऐसी बदसलूकी। अपना मजाक उड़ाए जाने पर एक्ट्रेस कैटरीना हो गई काफी परेशान हो। सड़क किनारे घटी इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। सोशल मीडिया पर आए इस वीडियो में कैटरीना कैफ काफी थकी हुई नजर आ रही हैं। वह अपनी कार में बैठने जा रही थींए तभी वहां खड़ी दो महिलाओं ने चिल्लाकर कहा, हमें आपके साथ फोटो नहीं खिंचवानी। यही नहीं उन दोनों ने अश्लील इशारे भी किए। उनकी इस हरकत से कटरीना खफा हो गईं। कटरीना उन लड़कियों के पास गईं और कहा, मैं बहुत थकी हुई हूं, तनाव में हूं। इतना बुरा बर्ताव करने की जरूरत नहीं है। कैटरीना के बॉडीगार्ड ने मामले को संभाला। वहीं, कैटरीना कैफ के फैंस उनके पास गए और उनके साथ खिंचवाने लगे। कैटरीना कैफ जब अपने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवा रही थीं तब भी वे लड़कियां शांत नहीं हुईं। वे जोर.जोर से चिल्लाकर बोल रही थीं कि वे सलमान खान की फैंन हैं और उनके साथ ही फोटो खिंचवाएंगी।