सर्वदलीय बैठक शुरू, कश्मीर पर होगी चर्चा

0
1183

नई दिल्ली। एक माह से भी ज्यादा समय से कश्मीर में हिंसा और कर्फ्यू के हाल में सुधार नही आया है। आज प्रधानमंत्री की मौजूदगी में सर्वदलीय बैठक शुरू की गई है। सर्वदलिय बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत सभी राजनीतिक दलों के नेता मौजूद हैं. बैठक आज दोपहर 12 बजे संसद भवन में शुरु हुई, जो अब भी जारी है.

किस मामले में होगी चर्चा

कश्मीर के हालात का जायज़ा लेने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर भेजने पर आज की बैठक में फैसला लिया जाएगा. कश्मीर में हालात को समान्य बनाने के लिए आगे क्या किया जाए इसको लेकर दलों के सुझाव पर चर्चा होगी और आगे की रणनीत बनाई जाएगी.

गौरतलब है कि  allpartymeet-580x395कश्मीर में 8 जुलाई को आतंकवादी बुरहान वानी की एक मुठभेड़ में हुई मौत के बाद से हिंसा शुरु हुई थी जिससे हालात बिगड़ गये थे. इस हिंसा में अब तक 50 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और कई लोग घायल हुए हैं. घाटी में पिछले 34 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here