सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए हैं ये सुरक्षा कवज!

यूं तो सर्दियों का मौसम बहुत सुहाना और रोमांटिक मन जाता है, लेकिन ये मौसम हमारी त्वचा को के लिए सही नहीं होता। इस मौसम में हमारी त्वचा सबसे ज्यादा खुश्क हो जाती है और साथ ही झुर्रियां भी पड़ने लगती है, साथ ही एक और परेशानी, इसी मौसम में त्वचा का काला होना भी है ।
सर्दियां आते ही चेहरे का कालापन बढ़ने लगता है, जो बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो आपकी इस परेशानी के लिए निदान साबित हो सकते हैं।
पहले तो ये जान लेते हैं कि आखिर सर्दियों में ही क्यों चेहरे पर कालापन आने लगता है। दरअसल वातावरण में आता रूखावपन हमारी त्वचा की नमी को भी कम कर देता है। जिससे स्किन सेल डेड होने लगते हैं और त्वचा ड्राइ होने लगती है। यही वजह है कि हमारा चेहरा काला नजर आने लगता है और पिंपल की समस्या भी उभर जाती है। चलिए अब बात करते हैं उपायों की :

1.ब्लैक टी

इन उपायों में सबसे पहला नाम है ब्लैक टी। ब्लैक टी में रुई को डुबोकर चेहरे पर लगाएं। रोज ऐसा करने से त्वचा का कालापन दूर होता है और दाग-धब्बे भी हटते हैं। इसके अलावा अगर आप ब्लैक टी पीते भी हैं तो इससे आपके चेहरे शरीर से विषैले तत्व भी बाहर निकल जाते हैं।

2.एलोवेरा जेल


अपनी दिनचर्या से थोड़ा समय निकाल कर रोज एलोवेरा जेल अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें। लगातार कुछ दिन ऐसा करने से आपके चेहरे का कालापन दूर होना शुरू हो जाएगा। अगर ज्यादा लाभ चाहिए तो सुबह खालीपेट एलोवेरा जूस पिये।

3.नारियल पानी

आप चाहें तो नियमित तौर पर नारियल पानी को चेहरे पर लगा भी सकते हैं और इसका सेवन भी कर सकते हैं। ऐसा करने से रंग साफ होता है और चेहरा निखरने लगता है।

4.नींबू का रस


नींबू के रस में कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे साफ पानी से धो लें। इस मिश्रण को अगर आप नियमित तौर पर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह कुछ ही दिनों में आपकी स्किन में फर्क दिखेगा और रंग भी निखार देगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here