नई दिल्ली: भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के लॉन्च पैड पर बुधवार देर रात सर्जिकल स्ट्राइक के खुलासे के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कहा है कि पीएम मोदी को मेरा पूरा समर्थन है. कांग्रेस पार्टी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है.
सर्जिकल स्ट्राइक पर राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ढाई साल में पहली बार एक प्रधानमंत्री की तरह कार्रवाई की है.
राहुल ने आगे कहा कि केंद्र औऱ राज्य सरकार को गरीबों पर भी ध्यान केंद्रित करना चाहिए. हम चाहते हैं कि पीएम मोदी अपना ध्यान कमजोर लोगों पर भी डालें.