पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद देश भर में अर्लट जारी कर दिया है। वहीं एलओसी से सटे लगभग 1000 गांवों को सेना ने खाली करवा दिया है।
हाई अर्लट के चलते उत्तराखंड में भी पुलिस कड़ी सुरक्षा के लिए मुस्तैद कर दी गई है। प्रदेश के डीजीपी एम.ए गणपति ने पुलिस को आदेश देते हुए पूरे उत्तराखंड में चौकसी के निर्देश दिए है। डीजीपी ने पुलिस को कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।
हाई अर्लट के चलते पूरे उत्तराखंड में चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है। इसके साथ ही जगह जगह पर पुलिस फोर्स भी मुस्तैद की गई है । गौरतलब है कि बीते दिन डीजीएमो रनवीर सिंह और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ऑपरेशन की जानकारी मीडिया को दी थी।