अमृतसर: आम आदमी पार्टी में आजकल कुछ ज्यादा सही नही चल रहा। पर पंजाब में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने सारा दम लगाने में लगी है। अब सिखों को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल ने नया एलान किया हैं ताकि पार्टी पंजाब के लोगों का साथ पा सके।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब में नया एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अगर पंजाब में उनकी सरकार बनती है तो अमृतसर को पवित्र शहर का दर्जा देंगे. स्वर्ण मंदिर के आसपास के इलाके में शराब , तम्बाकू, मांस आदि को बैन करेंगे.इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि पंजाब की लड़ाई निर्णायक दौर में है और वो आशीर्वाद लेने दरबार साहिब आए हैं. केजरीवाल पांच दिनों के पंजाब दौरे पर हैं और अपन दौरे के दूसरे दिन वो अमृतसर में हैं.