देहरादून – सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ की एक बैठक आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले देहरादून स्तिथ नेशविला रोड स्तिथ संगठन कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें देहरादून जनपद के चकराता, त्यूणी, देहरादून महानगर, रायपुर, डोईवाला, ऋषिकेश के साथ ही हरिद्वार जनपद के संगठन से जुड़े तमाम सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
जिसमे शासन की ओर से बिना इंटरनेट खर्च दिए राशन विक्रेताओं पर शत प्रतिशत बायोमेट्रिक का दबाव बनाने, राशन विक्रेताओं को बेवजह परेशान करने को लेकर नाराजगी जाहिर की। बैठक में संगठन के संरक्षक बी ड़ी शर्मा ने कहा राशन विक्रेताओं को मानदेय, इंटरनेट का खर्च, दुकान का किराया व लैपटॉप के मेंटेनेंस का खर्च दिया जाए।
जिससे कि विक्रेता बायोमेट्रिक प्रक्रिया को सुचारू रूप से कर सके। प्रांतीय महामंत्री संजय शर्मा ने कहा कि विभाग राशन विक्रेताओं को बिना किसी सुविधाओं के लगातार बायोमेट्रिक कर राशन वितरण करने का दबाव बना रहा है। जिससे कि विक्रेताओं के साथ ही उपभोक्ताओं को भी इसकी परेशानी झेलनी पड़ रही है। संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा कि राशन विक्रेता कोविड-19 के समय से ही सरकार की योजनाओं के खाद्यान्न को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का कार्य करते आए हैं। लेकिन वर्तमान में बायोमेट्रिक प्रणाली के नाम पर जो राशन विक्रेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में राशन विक्रेताओं की ओर से संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है कि शासन के सकारात्मक रुख अपनाने तक राशन विक्रेता जून माह का खाद्यान्न का उठान नहीं करेंगे। इसी के साथ 22 मई को देहरादून मैं शिवाजी धर्मशाला मैं प्रदेश भर के राशन विक्रेताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।