देहरादून- पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने विधानसभा के बाहर सांकेतिक उपवास एवं धरना देकर उत्तराखंड सरकार के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किया। हरीश रावत सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ पदाधिाकरी विधानसभा के बाहर एकत्रित हुए और सरकार के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया। हरीश रावत ने मांग की है कि उत्तराखंड सरकार को अविलंब ही गन्ना किसानों को बकाया भुगतान करना चाहिए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके। प्रदर्शनकारियों ने रुड़की में शराबकांड में मारे गए लोगों के प्रति अफसोस जाहिर करते हुए सरकार की बर्खास्ती की भी मांग कर डाली। उन्होंने कहा कि सरकार को अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।