UKSSSC :- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग / Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission (UKSSSC), देहरादून ने Group C (Teaching & Non Teaching) के 1546 रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. योग्य उम्मीदवार 12 मार्च 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता (EDUCATIONAL QUALIFICATION) :
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से उत्तराखंड इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
आयु सीमा (AGE LIMIT) :
1 जुलाई 2016 के अनुसार पद नं. 1, 2, 8, 9, 12-17 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18-42, पद नं. 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11 के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 21-42 वर्षों के मध्य होनी चाहिए. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / विकलांग / महिला उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट नियमानुसार है.
UKSSSC के रिक्त पदों का विवरण (UKSSSC VACANCY DETAILS) :
कुल पदों की संख्या : 1546
पद का नाम : Group C (Teaching & Non Teaching)
- Junior Assistant: 29 पद
- Computer Operator: 02 पद
- Lab Assistant: 09 पद
- Photographer: 04 पद
- Inspector: 02 पद
- Overseer/ Exhibitor: 03 पद
- Co-Supervisor: 01 पद
- Personal Assistant: 12 पद
- Stenographer (English): 14 पद
- Stenographer Grade- 2: 02 पद
- Assistant Writer: 59 पद
- Dental Hygienist: 39 पद
- Classification Supervisor: 24 पद
- Enforcement Officer: 75 पद
- Enforcement Driver: 05 पद
- Excise Officer: 52 पद
- Assistant Teacher: 1214 पद
आवेदन शुल्क (APPLICATION FEE) :
आरक्षित उम्मीदवारों (SC/ ST/ Ex Serviceman/ PH) के लिए आवेदन शुल्क : 150/ -रुपये
अनारक्षित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क : 300/ -रुपये
चयन प्रक्रिया (SELECTION PROCESS) :
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथियाँ (IMPORTANT DATES) :
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 22-01-2017
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 12-03-2017
आवेदन कैसे करें (HOW TO APPLY) :
योग्य उम्मीदवार 22 जनवरी 2017 से 12 मार्च 2017 तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग / Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission (UKSSSC), देहरादून की आधिकारिक वेबसाइट www.uk.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- सबसे पहले “महत्वपूर्ण अधिसूचना” बटन पर क्लिक करें और पूर्ण अधिसूचना ध्यान से पढ़ें.
- आप इस आवेदन योग्य है तो “ ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें, और अंतिम तारीख से पहले ऑनलाइन आवेदन करें.
- उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए पंजीकरण स्लिप की रिसीविंग लेने की जरूरत है. भविष्य में कभी इस आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिये पंजीकरण स्लिप का इस्तेमाल कर सकते है.
ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) :-http://www.sssc.uk.gov.in/
अधिसूचना :
- उम्मीदवारों के लिए आवश्यक हैं एक वैध ई-मेल ID. पंजीकरण से जुड़ी जानकारी ई-मेल आईडी पर भेजा जाना होता है.
- आवेदन के बारे में एसएमएस (SMS) चेतावनी देने के लिए एक वैध व्यक्तिगत संपर्क नंबर होना आवश्यक है.