पौड़ी – उत्तराखंड प्रदेश में एक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सभी विभागों में जाकर कर्मचारियों की तैनाती के लिए छापा मार रहे हैं। वहीं दूसरी और पौड़ी जिले में मैं स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी बेखोफ होकर अपने सरकारी कार्य को छोड़कर प्राइवेट क्लीनिक चला रहे है।
मामला पौड़ी जिले के विधानसभा चौबट्टाखाल के विकासखंड एकेश्वर के अंतर्गत राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटीसैण में कार्यरत एक डॉक्टर द्वारा नगर पंचायत सतपुली में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुये प्राइवेट क्लीनिक चलाया जा रहा है, साथ ही डॉक्टर द्वारा मनमाने दाम बसूले जा रहे है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी डॉक्टर द्वारा अपने सरकारी समय में प्राइवेट क्लीनिक में बैठकर प्राइवेट लिए चलाया जा रहा है।
साथ ही बताया कि डॉक्टर द्वारा मरीजों से मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं। वही ग्रामीणों का कहना है कि डॉक्टर द्वारा बड़ी पहुँच बताकर लोगो को धमकाया जाता है। इस मामले में सीएमओ पौड़ी डॉ प्रवीण सिंह का कहना है कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है।
जिसके लिए सीएमएस पाटीसैण को जांच के लिए कहा गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई सरकारी डॉक्टर इस तरह प्राइवेट क्लीनिक चला रहा है तो तो उसके विरुद्ध जांच कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।