सरकारी अस्पतालों पर मुख्यमंत्री खुद रखेंगे नजर!

देहरादून: स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर अर्चना श्रीवास्तव और स्वास्थ्य सलाहकार मुख्यमंत्री डॉक्टर नवीन बलूनी ने चिकित्सा में सुधार को लेकर एक वार्ता का आयोजन किया। इस वार्ता में चिकित्सा सेवाओं में तकनीकी प्रौद्योगिकी का उपयोग एवं उपचार के आधुनिकीकरण पर जोर दिया गया। डॉक्टर अर्चना ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है….इसी को देखते हुए उत्तराखंड के 14 अस्पतालों को टेली रेडियोलॉजिस्ट से जोड़ा गया है…..साथ ही कई अस्पतालों को सीसीटीवी के माध्यम से स्वास्थ्य महानिदेशालय में जोड़ा गया है इस नई तकनीक से उत्तराखंड के सभी अस्पतालों की मॉनिटरिंग की जाएगी…. वहीं जल्द मरीजों को सस्ते में इलाज मुहैया कराने के उद्देश्य से टेली मेडिसिन की शुरूआत करने जा रहे हैं इसके लिए 10 मशीनों की सहायता से उत्तराखंड में इसकी शुरूआत की जा रही है अगर सबकुछ ठीक रहा तो इसे आगे और बढ़ाया जाएगा। इस नई तकनीक की सहायता से मरीजों की कई जांचें सस्ते में हो पाएगी साथ ही दुरस्त इलाकों में रहने वालों को मैदानी क्षेत्रों के चक्कर नहीं काटने होंगे। साथ ही डॉक्टर अर्चना ने बताया कि प्रदेश में डॉक्टरों कि कमी को दूर करने के लिए शासन स्तर पर विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं जिनमें से कई डॉक्टरों की नियुक्ति पत्र जारी हो चुके हैं और साथ ही आर्मी के रिटायर्ड डॉक्टरों से भी इस संबंध में बात चल रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here