सम्भोग के बाद क्यों जल्दी सो जाते हैं मर्द !!

सम्भोग के बाद क्यों जल्दी सो जाते हैं मर्द:-

महिलाओ को ये शिकायत रहती है कि जब भी उनके पार्टनर $ex कर लेते है तो उसके बाद उन्हें तुरंत नींद आ जाती है! जबकि महिलाये चाहती है कि $ex करने के बाद भी उनके पार्टनर उनके शरीर से छेड़खानी करते रहे, उनको कसकर बाँहों में दबाये, उन्हें किस करे आलिंगन करे, उनके साथ बातचीत करते हुए कुछ समय गुजारे !

लेकिन ऐसा नही होता क्यूंकि पुरुष जब $ex करता है तो $ex करते समय बड़ी मात्रा में शरीर में कैलोरी खर्च होती है ! जिसके कारण $ex करने के बाद उसको नींद आ जाती है ! असल में आपको पता होना चाहिए कि $ex करना भी एक व्यायाम होता है और इस व्यायाम में पुरुष को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है इसलिए वो थक जाता है

वजह:-

1.दिनभर की दौडभाग के बाद जब पुरुष घर पहुँचता है तो वो वैसे ही थका हुआ होता है ! और रात को कई बार से-क्स करने के तरीको से उसको थकावट हो जरी है इसलिए उसको तुरंत नींद आ जाती है ! इसलिए पुरुष अपने पार्टनर के प्रति दोषी नहीं है क्यूंकि से-क्स करने में पुरुष को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है

2. जिस प्रकार नींद आने पर इंसान का पूरा शरीर और मन चेतन अवस्था मे नहीं रहता जिस कारण वो सुबह अपने आपको हल्का महसूस करता है वैसी ही निश्चेतन अवस्था से-क्स के समय अंतिम चरम आनन्द में भी मिलती है ! ऐसे समय में उसका चेतन मन काम करना बंद कर देता है और उसको नींद आने लगती है पर महिलाओ को मानसिक अवस्था ऐसी नहीं होती ! इसलिए महिलाये से-क्स करने के बाद भी पुरुष के साथ समय गुजारना चाहती है और पुरुष सोना चाहता है !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here