हरिद्वार – आज सुबह सवेरे ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने नवीन सब्जी मंडी में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने कई प्रकार की अनियमितताएं भी पकडी। बता दें कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को कई दिनों से सब्जी मंडी में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज सुबह सवेरे ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नवीन सब्जी मंडी पहुंच गए और कई तरह की अनियमितताएं पकड़ी।
वही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं। छापामार कार्यवाही के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आढ़तियों से शुल्क लिए जाने की जानकारी ली और रजिस्टर खंगाले।
इसके साथ ही व्यापारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को समस्याएं बताई, और उनके निदान की मांग की। वही मंडी में आई गाड़ियों की रजिस्टर में एंट्री पूरी ना मिलने पर मंडी निरीक्षक को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के द्वारा जमकर फटकार लगाई गई।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की अंशुल सिंह ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान कई प्रकार की अनियमितताएं पाई गई है।
शौचालयों की हालत खराब है पानी पीने का फ्रीजर काफी लंबे समय से खराब पड़ा है और अवैध प्रकार से कई आढ़त खोले जाने की सूचना भी उन्हें मिली थी जिन पर उन्होंने जांच की है। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं मंडी के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है बहुत सारी अनियमितताएं पाई गई है जिन पर जल्द ही कड़ा एक्शन लिया जाएगा।