सपा में उठते बागी सुर!! क्या पार्टी छोड़ देगे शिवपाल यादव

0
847

shivpal

उत्तरप्रदेश की राजनीति में सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह के दाया हाथ कहे जाने वाले शिवपाल सिंह यादव आज कल पार्टी से कुछ नाराज नजर आ रहे है। कभी शिवपाल अपने पार्टी के नेताओं अवैध जमीन पर कब्जा करने की बात को स्वीकार करते है तो कभी विभाग के अधिकारियों पर उनकी बात न मानने को लेकर भी खुल कर बोल रहे है। सपा नेता शिवपाल यादव ने साफ कर दिया है कि अगर इसी तरह पार्टी में उनकी अवेहलना होगी तो वो जल्द पार्टी छोड़ देगें।
यूपी में भले ही अखिलेश राज का राग अलापा जाता है पर सपा में दूसरे स्थान पर माने जाने वाले मंत्री शिवपाल यादव का अपना बोलबाला है। पर इन दिनों स्थिति विपरीत हो गई है। शिवपाल यादव को आजकल सपा राजनीति समझ नही आ रही है। इसलिए उनके और पार्टी के बीच मतभेद युद्ध शुरू होता दिख रहा है। बताया जा रहा कि शिवपाल यादव कौमी एकता दल के विलय पर अपने भतीजे अखिलेश से मात खाने के वक्त से ही नाराज हैं और रह रहकर सरकार के कामकाज पर अपना गुस्सा उतार देते हैं। शिवपाल ने इससे पहले भी कई बार इस बात का जिक्र सपा सुप्रीमों से किया। उसके असर से मुलायम सिंह ने पार्टी के नेताओं और कार्यकत्तओं से दलाली और जमीन कब्जे से दूर रहने की हिदायत भी दी थी। पर अब बार- बार शिवपाल यही कह रहे है कि पार्टी के कुछ लोग पार्टी की छवि खराब करने में लगे है। जो भविष्य में सपा के लिए नुकसानदायक होगी । मंत्री शिवपाल इस बात से भी नाराज है कि उनके विभाग के अधिकारी उनकी बातों को औरो की शय में नजरअंदाज कर रहे है। जो उनकी मुश्किल का कारण बना है। नाराजगी के चलते उन्होंने पार्टी को इस बार धमकी दे दी है कि अगर उनके विभाग में कोई दखल देगा ओर कार्यो को सही से पूर्ण नही होने देगा तो वो पार्टी से इस्तीफा दे देगे।
मंत्री शिवपाल सिंह का पार्टी को अल्टीमेंटम
रविवार को मैनपुरी में एक कार्यक्रम में मंच से बोलते हुए शिवपाल कहा कि हमारे कहने के बावजूद कई ऐसे अधिकारी हैंए जो बातें अनसुनी कर जाते हैं। हम तो बहुत कुछ त्याग करने को तैयार हैं। अगर ये नहीं रूकेगा तो मै इस्तीफा भी दे सकता हूंए आज जो स्थिति है कुछ लोगों ने पार्टी को कमजोर किया हैए नेता जी ने बहुत मेहनत से पार्टी को खड़ा कियाए लेकिन आज जो बेइमानी और उत्पीड़न हो रहा हैए या तो ये उत्पीड़न और बेइमानी बंद होगी नहीं तो हमें त्यागपत्र देना होगा।

मुलायम बोल
शिवपाल सिंह यादव की अहमियत सपा सुप्रीमों अच्छे से जानते है। कई बार शिवपाल के लिए उन्होंने अखिलेश को भी फटकार लगायी है। इस बार शिचपाल की पार्टी छोड़ने की बात को मुलायम ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यूपी मुख्यमंत्री अखिलेश के मंत्रियों को पार्टी पर बोझ बताया। साथ ही यह भी कहा कि अगर शिवपाल पार्टी छोड़ देते है तो सब बर्बाद हो जाएगा। मुलायम ने भाई शिवपाल का पक्ष लेते हुए कहा कि शिवपाल के खिलाफ पार्टी में साजिश हो रही है। शिवपाल अपने काम में लगे हैं जबकि लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिवपाल दो बार इस्तीफे की पेशकश कर चुके थे, मैंने उन्हें रोका है। अगर वो छोड़ दे तो पार्टी के लिए मुश्किल हो जाएगी।
मुलायम की अखिलेश को चेतावनी
अखिलेश को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ओर उनके मंत्री सावधान रहें। जनता बनाना और हटाना जान गई है। कांग्रेस ने मुझे माफिया बनाया, जितने दिन मुलायम जेल में रहेंगे उतने दिन कल्याण के कम होंगे।
मंत्रियो को भी लताड़
उन्होंने कहा कि नौजवान मस्ती से लखनऊ में पड़े हैं। दौरा नहीं करतेण् अपने बंगलों में मंत्री बैठे हैं, बाहर इसलिए नहीं निकलते कि कहीं गर्मी न लग जाए। आजकल  ज्यादातर मंत्री सुविधाभोगी हो गए हैं। शिवपाल के पीछे पार्टी पड़ी है वो बहुत प्रचार कर रहे हैंण् अगर उन्होंने इस्तीफा दिया तो हालात खराब हो जाएगीण् उन्हें मनाना पड़ेगा।

क्या करेंगे मुलायम

यूपी में आगामी चुनाव नजदीक है। ऐसे में पार्टी के दमदार नेता शिवपाल यादव का पार्टी छोड़ देना सपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है। पार्टी में शिवपाल का अपना खास औंदा है। मुलायम के करीबी भी है शिवपाल ।

सूत्रो के मुताबिक सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह तक शिवपाल की नाराजगी पहुच चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मुलायम अपने छोटे भाई शिवपाल को मनाएगे और उनकी शिकायत दूर करेगे या शिवपाल पार्टी का दामन छोड़कर कोई नया दामन थामेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here