एमएलसी के पद से इस्तीफा देने वाले बुक्कल नवाब ने पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि पार्टी में मुलायम सिंह यादव का काफी अपमान हो रहा था, और उनका अपमान पार्टी में रहते हुए हमसे तो सहन नहीं हो रहा था. इसी वजह से हम इस्तीफा दे रहे हैं.
वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी यशवंत सिंह ने आज अपना विधानपरिषद के सभापति को सौंप दिया है.कयास लगाए जा रहे है की बुक्कल नवाब के साथ ही पार्टी के नेता मधुकर जेटली के भी इस्तीफा दे सकते है.और यह तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो सकते है.
वंही बीएसपी के एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह ने भी समय से पहले एमएलसी के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. यशवंत सिंह का कार्यकाल खत्म होने में अभी भी 8 महीने का समय बचा हुआ है. लेकिन उन्होंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस तरह लगातार 2 इस्तीफों से समाजवादी पार्टी को एक बहुत ही बड़ा झटका माना जा सकता है.
आपको बतादे कि इन इस्तीफों से 3 एमएलसी के पद खाली होंगे. इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव और दिनेश शर्मा एमएलसी के तौर पर सदन में जा सकते हैं. ये तीनों अब तक किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं.