सपा ने महंगाई को लेकर किया प्रदर्शन

देहरादून। समाजवादी पार्टी ने महंगाई, अपराध और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा शासित केंद्र सरकार एवं उत्तराखंड प्रदेश की राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा आहूत भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया। जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव आलोक राय ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशानुसार में उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह रावत के मार्गदर्शन में समाजवादी पार्टी ने देहरादून में केंद्र सरकार एवं भाजपा की उत्तराखंड सरकार का पुतला दहन किया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की मांग करती है कि जिन मुद्दों के साथ 2014 में भारतीय जनता पार्टी ने जनता का अपार सहयोग और समर्थन लिया था उनमें से एक भी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अभी तक खरी नहीं उतरी। पेट्रोल, डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि रोज पेट्रोल डीजल दाम बढ़ रहे हैं । सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं आम आदमी की दिनचर्या से जुड़ी हर वस्तु महंगाई की सीमा को पार कर रही है। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड नारा देती है कि या तो सरकार को जगायेंगे या सरकार को भगाएंगे । उन्होंने कहा कि युवा बेरोजगार है जो गरीब आदमी आम आदमी घर बनाने को लेकर जब सोचता है तो घबरा जाता है। गृह निर्माण की सारी सामग्रियां बेतहाशा महंगी हो गई है। जीएसटी के चलते नोटबंदी के चलते कारोबार ठप्प हो गए हैं। केंद्र सरकार शिक्षित बेरोजगारों को पकोड़े तलने की सलाह दे रही है हम इसकी घोर निंदा करते हैं।
श्री राय ने कहा कि उत्तराखंड में यदि सरकार नहीं चेतती है तो प्रदेश स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा और जनता से जुड़ी तमाम समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी उत्तराखंड सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सत्यनारायण सचान, जिलाध्यक्ष गुलफाम अली प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा, महानगर अध्यक्ष पंकज जायसवाल, गुलाम मलिक नसीम लद्दाख, प्रदीप पाल सहित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here