सपा-कांग्रेस का दस सूत्रीय एजेंडा:10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त आवास!

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा-कांग्रेस का दस सूत्रीय एजेंडा पेश किया है. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना भी साधा है.

 

rahuakhi

सपा और कांग्रेस ने अपने दस सूत्रीय एजेंडे में किसानों और युवाओं को लुभाने की कोशिश की है. इस एजेंडे के मुताबिक,  युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से रोजगार की गारंटी देने का एलान किया गया है. वहीं किसानों को कर्ज में राहत के साथ-साथ सस्ती बिजली और फसलों के उचित दाम दिलाने का वादा किया गया है.

दलित-पिछले वर्ग को मुफ्त आवास

दोनों पार्टियों के इस दस सूत्रीय एजेंडे में दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को मुफ्त आवास देने का एलान किया गया है. वहीं, एक करोड़ गरीब परिवारों को हर महीने एक हजार रुपए पेंशन देने का वादा भी किया गया है.

राहुल और अखिलेश ने कहा कि ’प्रगति के 10 कदम ’ प्रतिबद्घ हैं हम’ संकल्पपत्र को हम दोनों ने मिलकर बनाया है. कांग्रेस और सपा की सरकार बनने पर इन 10 फैसलों पर प्राथमिकता के साथ काम किया जाएगा. इसमें फ्री स्मार्ट फोन, 20 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, किसानों को फसली राहत, सस्ती बिजली, एक करोड़ गरीब परिवारों को एक हजार रुपये मासिक पेंशन, शहरी गरीबों को एक वक्त नि:शुल्क भोजन, दलित एवं पिछड़े वर्ग के 10 लाख लोगों को नि:शुल्क आवास, तेज और असरदार कार्रवाई के लिये पुलिस का आधुनिकीकरण इत्यादि कार्य शामिल हैं.

सपा-कांग्रेस का साझा 10 सूत्री एजेंडा

-युवाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे

-20 लाख युवाओं को रोजगार देंगे

– 10 लाख दलित गरीबों को घर दिए जाएंगे

– मेधावी छात्रों को साइकिल दी जाएगी

– पुलिस का आधुनिकीकरण किया जाएगा

– एक करोड़ गरीबों को एक हजार पेंशन दिए जाएंगे

– किसानों को सस्ती बिजली की जाएगी

– महिलाओं को चुनाव में 50 फीसदी आरक्षण

– यूपी के 6 शहरों में मेट्रो चलाएंगे

– अल्पसंख्यकों को जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here