हरिद्वार/रुड़की – रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र की राज विहार कालोनी में तीन दिन पहले गन्ने के खेत में मिले एक व्यक्ति के शव की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
आज सिविल लाइन कोतवाली में एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने खुलासा करते हुए बताया की मृतक का नाम सचिन है और वो मोहनपुरा का रहने वाला था। बताया गया कि सचिन की दोस्ती ढंढेरा निवासी शादाब के साथ थी। लेकिन कुछ दिन पहले सचिन का उससे झगडा हो गया था। जिसके बाद शादाब सचिन से दुश्मनी रखने लगा था।
पुलिस ने बताया की आठ नवम्बर को दोनों की मुलाकात हुई जिसके बाद दोनों नशा करने के लिए राज विहार कालोनी चले गए। जहाँ पर शादाब ने सचिन की बेदर्दी से हत्या कर दी। और अपने साथ आमिर और आसिफ को भी मौके पर बुला लिया। जिसके बाद सभी आरोपी सचिन के शव और बाइक को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गए थे। शव मिलने की सुचना पर पहुंची पुलिस को शव तो बरामद हो गया था लेकिन सचिन की बाइक नहीं मिली थी। जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने गौतम नाम के एक युवक की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली थी और गौतम को भी गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की हत्या में शामिल तीनो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। और उनके पास से हत्या में इस्तेमाल किए गए औजार और अन्य सामान भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 48 घंटे से पहले सनसनीखेज का हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा भी की गई है।