देहरादून – सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में धरने पर बैठ गए।

जहां विपक्ष के सभी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया। कांग्रेस का आरोप है कि ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित हो चुका गैरसैण आखिरकार सत्ता पक्ष की निगाह में क्यों गैर है। विपक्ष के आक्रामक रुख से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सदन के भीतर भी सत्तापक्ष को घेरने की पूरी रणनीति तैयार की है। उधर गैरसैण में सत्र आहूत ना कराए जाने को लेकर हरीश रावत भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन के पास उपवास पर बैठे हैं।





