सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को दिए 2 करोड़ रुपये : कपिल मिश्रा

0
960

केजरीवाल के मंत्रिमंडल से निकाले गए आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया है.

आज सुबह मिश्रा ने अपने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा ।

  • आप में आर्थिक अनियमितता के कई मामले हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी को फंडिंग पर साफ होना चाहिए।
  •  वे केजरीवाल और उनके कैबिनेट सहयोगियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो और सीबीआई के पास जायेंगे । उन्होंने कहा कि वह सत्येंद्र जैन के भ्रष्ट व्यवहार को बेनकाब करेंगे।
  • मिश्रा ने कहा, मुझे केजरीवाल पर भरोसा था, उन्हें मैं साफ मानता था। पंजाब में कई फंडिंग संबंधी मुद्दे सामने आए थे।  दो साल से मुझे उन पर विश्वास था। लेकिन दो दिन पहले, मैंने सत्येंद्र जैन को अपने आवास पर अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए देते देखा। सत्येंद्र जैन को ये नकद कैसे मिला? मैंने केजरीवाल यह बात साफ़ करने को कहा  लेकिन केजरीवाल चुप हैं।

मिश्रा को शनिवार को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया था और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनसे जल और पर्यटन विभागों को छीन लिया था।

पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली की पानी की समस्या को हल करने में असफल रहे हैं लेकिन मिश्रा ने कहा कि जिस दिन उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ 400 करोड़ रुपये के पानी के टैंकर घोटाले की रिपोर्ट के बारे में ब्योरा दिया था, उस दिन उन्हें हटा दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here