सड़क के बीच चारपाई डालकर रील बनाना पड़ा दो युवको को भारी,पुलिस ने किया गिरफ्तार.

 

देहरादून :उत्तराखंड में नौजवानों के सर पर इंटरनेट मीडिया में रील बनाने का भूत इस कदर सवार होकर बोल रहा है। कि ना तो वह अपने जीवन की परवाह कर रहे हैं और ना ही दूसरों के जीवन की……..

आज तक आप ने इंटरनेट मीडिया पर कई तरह के लोगों  को रील बनाते देखा होगा। लेकिन अब युवा रील बनाने को लेकर, और लाइक शेयर सब्सक्राइब को पाने को लेकर इस हद तक गुजर रहे हैं ना तो उनको कानून का डर हैं  ना ही अपने जीवन की….

एक ऐसा ही मामला पटेल नगर क्षेत्र का सामने आया है जहां पर दो युवकों ने रील बनाने के चकर में चारपाई को चौराहे पर लगा कर और वीडियो बनाकर अपलोड भी कर दिया। और जब पुलिस के हाथ वीडियो लगा तो पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा शिमला बायपास रोड में सेंड ज्यूड चौक पर सड़क के बीच चारपाई डालकर वीडियो बनाकर यातायात को अवरुद्ध करते हुए अपनी जान को भी जोखिम में डाला जा रहा था.. संज्ञान लेते हुए थाना पटेलनगर पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को द्वारा गिरफ्तार किया गया है…

अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि युवाओं के सर रील का भूत किस कदर सवार होकर बोल रहा हैं। हालंकि पुलिस ने भी अब ऐसे लोगो पर अपनी पैनी नजर रखी हैं। और ऐसे लोगों को सख्त हिदायत भी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here