देहरादून- सचिव पशुपालन मीनाक्षी सुंदरम ने आज मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में मछली और बकरा पालन को लेकर राज्य सरकार काम कर रही है….. इसी दिशा में मछली पालन के क्षेत्र में भी काम किया जा रहा है…. साथ ही कहा कि विभाग ने पिछली बार 500 मैट्रिक टन का लक्ष्य रखा था जिसे पूरा कर लिया गया है…. और अब लक्ष्य को बढ़ाकर 2000 मैट्रिक टन कर दिया गया है… इसके अलावा उन्होने यह भी बताया कि आउटलेट खोलने पर भी विचार किया जा रहा है…. और इस महीने के 17 और 18 दिसंबर को फूड फेस्टिबल का आयोजन किया जाएगा….