नई दिल्ली। संसद में मंगलवार को दलित अत्याचार मुद्दे ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। प्रश्नकाल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि दलित अत्याचार बहुत संवेदनशील मुद्दा है। और इस मसले पर सदन में नियम 193 के तहत चर्चा होनी चाहिए। बाद में सभी पार्टियों की सहमति से तय किया कि गुरूवार को लोकसभा पर इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इससे पर सहमति जताते हुए कहा कि मुझे मुद्दे पर चर्चा करवाने पर कोई एतराज नही है। वहीं संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि सरकार को इस पर चर्चा करवाने पर कोई एतराज नही है।