संसद ठप होने से आडवाणी ने किया गुस्सा जाहिर कहा- ‘न सरकार, न विपक्ष चलने देना चाहते हैं’

0
732

advani-vs-rss-1

नई दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर संसद में लगातार तीसरे सप्ताह हंगामा जारी रहने के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज लोकसभा में सदन की कार्यवाही नहीं चल पाने को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और उन्हें यह कहते सुना गया कि न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्य मंत्री सदन को चला पा रहे हैं.

बेहद गुस्से में दिख रहे आडवाणी को सदन में विपक्ष के लगातार हंगामे और विरोध पर और विपक्ष के कई सदस्यों के नारेबाजी करते हुए सत्ता पक्ष की सीटों के सामने आ जाने पर संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार से अपनी नाखुशी व्यक्त करते सुना गया.

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित किये जाने के तत्काल बाद आडवाणी को यह कहते सुना गया कि, ‘न तो स्पीकर और न ही संसदीय कार्य मंत्री सदन को चला पा रहे हैं.’ आडवाणी को यह कहते सुना गया कि, ‘मैं स्पीकर से कहने जा रहा हूं कि वह सदन नहीं चला रही हैं.. मैं सार्वजनिक तौर पर यह कहने जा रहा हूं. दोनों इसके पक्ष हैं.’

इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार को उन्हें शांत करने का प्रयास करते देखा गया. अनंत कुमार मीडिया गैलरी की ओर भी इशारा कर रहे थे और शायद यह बताने का प्रयास कर रहे थे कि उनकी टिप्पणी को रिपोर्ट किया जा सकता है.

सदन स्थगित होने के बाद 89 वर्षीय नेता ने लोकसभा के एक अधिकारी से पूछा कि सदन की बैठक कितने बजे तक के लिए स्थगित की गयी है. जब अधिकारी ने बताया कि दो बजे तक के लिए स्थगित की गयी है. तब उन्होंने कहा, ‘अनिश्चितकाल के लिए क्यों नहीं?’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here