दो संदिग्ध आतंकवादी – एहतशाम और फैजान- जो यूपी पुलिस रिमांड में हैं, ने स्वीकार किया है कि वे लखनऊ में पुराने शहर की ऐतिहासिक इमारतों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे और उन्होंने विधान भवन (राज्य विधानसभा) को वीडियोग्राफ कर दिया था और इसमें प्रवेश करने के असफल प्रयास भी किए थे।
आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) की टीम के एक वरिष्ठ सदस्य ने उनसे पूछताछ करते हुए बताया, “कि इनका विचार आतंक पैदा करने के लिए प्रमुख प्रतिष्ठानों में विस्फोट करना था”। दोनों एटीएस कस्टडी में मौजूद हैं।
सूत्रों ने बताया कि दोनों ने निकट भविष्य में राज्य के पश्चिमी भागों में कहीं शिया समुदाय की मंडली को लक्षित करने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया था।
दो लोगों को आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और बिहार सहित पांच राज्यों में संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के लिए गिरफ्तार किया गया हैं ।