देहरादून : संगम ट्रस्ट संस्कृतियों और संस्कारों के संरक्षण के लिए संकल्पित है और इसके लिए जी जान से लगा हुआ है। इसके साथ ही संस्थान गरीब,कमजोर,समाज के उपेक्षित तबकों के कल्याण के लिए,पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। यह कहना है संगम ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेश तिवारी का। संगम के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर हम यह संकल्प ले रहे है कि आगामी वर्ष में हम और ऊर्जा के साथ संगम के लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर होंगे।
संगम ट्रस्ट तीसरे स्थापना दिवस पर देहरादून के एमकेपी इंटर कॉलेज के वीएन सरीन सभागार में आयोजित संगम ट्रस्ट के तीसरे स्थापना दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राजेश तिवारी ने कहा की संगम ट्रस्ट के लोग जिस तरह से निःस्वार्थ भावना से समाज के लिए कार्य कर रहे हैं वह निश्चित ही लोगों के प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के वरिष्ठ सदस्य बीपी पांडेय ने कहा कि आज समाज की सेवा के लिए युवा पीढ़ी को आगे आ कर कार्य करने की जरूरत है और इस दिशा में संगम बेहद तल्लीनता से प्रसंशनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने संगम द्वारा साल भर किये जाने वाले कार्यों के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से बताया। संस्था के कोषाध्यक्ष शिवशंकर कुशवाहा ने संस्था के साल भर के कार्यों का लेख जोखा सबके सामने रखा।
कार्यक्रम में वीणा अग्रवाल और उनकी टीम ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। जबकि हॉलीवुड फेम अमित कुमार ने अपनी फ़िल्म जीएसटी के गीत तेरा चेहरा खुद के नूर से लोगों को झूमने पर मजबूर किया। भोजपुरी कलाकार सतीश राजभर ने अपने भोजपुरी गीत भाषा बोले वाला भोजपुरी जी हुजूरी ना करी से लोगों को थिरकने पर मजबूर किया ।शिवांगी और अभुदय ने भी अपनी आप प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड के एडीजी अशोक कुमार,बीजेपी के प्रदेश महामंत्री नरेश बंसल,क्षेत्र समरसता प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद जायसवाल,आईएएस चंद्रेश यादव,एडीएम हरिद्वार डॉ. ललित नारायन मिश्रा, जीएम ब्रिडकुल अनूप कुमार,अजय कुमार,पीसी वर्मा,शिवशंकर मिश्रा,डॉ. अशोक मिश्रा,डॉ. राधाकांत पांडेय,राजेश श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव,नितिन उपाध्याय,अरविंद पांडेय एआरटीओ,अरुनपति तिवारी,डॉ. यूके सिंह,संजीव पांडेय,विश्व विजय मिश्र।शशिकांत दूबे,डॉ. आरके सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।