श्री सनातन धर्म गीता भवन में वार्षिक भजन प्रतियोगिता 12 अगस्त से, जानिए कैसे करवाए रजिस्ट्रेशन

देहरादून  : प्राचीन संस्कृति उत्थान, शैक्षिक , नैतिक, सामाजिक एकता, समता, सदभाव एवं शांति हेतु हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी देहरादून की प्राचीन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गीता भवन द्वारा वार्षिक भजन गायकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतियोगियों की निहित आतंरिक क्षमताओं एवं प्रतिभाओं को निखारना एवं बढ़ावा देना है.

इसी क्रम में आगामी 12 अगस्त 2018 को प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन श्री सनातन धर्म सभा गीता भवन के प्रागण में प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ किया जायेगा. प्रथम चरण में विभिन्न स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन के उपरांत ऑडिशन संगीत के दिग्गजों के सानिध्य में आयोजित किया जायेगा.

प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में विभाजित की जाएगी जिसमे ग्रुप ए – आयु सीमा 8 वर्ष से 12 वर्ष, ग्रुप बी –  आयु सीमा 13 वर्ष से 18 वर्ष एवं ग्रुप सी – आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष होगी.

प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य उभरती हुई प्रतिभाओ को खोजना एवं उनके लिए सही मंच प्रस्तुत करना है, अतः इस प्रतियोगिता में व्यासायिक संगीतकार एवं संगीत अध्यापको का प्रतिभाग वर्जित रहेगा.

प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमे प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन एवं ऑडिशन लिया जायेगा, इसके पश्चात् सेमी फाइनल एवं ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जायेगा । प्रतिभागियों को एक-एक भजन की प्रस्तुति देनी होगी, और कम से कम 2 भजन तैयार करने होंगे। फ़िल्मी भजन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। तीन सदस्य जज की ओर से निर्णय दिया जाएगा।

ग्रैंड फिनाले में प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान पर आने वाले को 10 हजार, द्वितीय को 7500 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले विजयी प्रतिभागी को 5000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

वार्षिक भजन प्रतियोगिता से सम्बंधित जानकारी, नियम एवं संपर्क सूत्र संस्था की वेबसाइट www.geetabhawandehradun.com में उपलब्ध है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here