नई दिल्ली/जम्मू : आजादी की 70वीं वर्षगाठ पर देश भर में उत्साह ओर देशभक्ति का माहौल है। वहीं कश्मीर में पाक ने अपने नापाक इरादे फिर जाहिर किए है। कश्मीर में सेना के जवानों और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खबरों के मुमाबिक सीआरपीएफ के दो जवान और एक पुलिस जवान के घायल होने की सूचना है।
कश्मीर में जामा मस्जिद के पास सेना और आंतकवादियों के बीच जंग जारी है।खबर है कि आतंकी के एक घर में छिपे हैं. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है.बताया जा रहा है कि तीन आतंकियों ने यह हमला किया था। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है इस बीच उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, दो आतंकवादी मारे गए हैं।
असम में भी हमला
असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा.इंडीपेंडेंट के संदिग्ध उग्रवादियों ने चार विस्फोट किये। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार तिनसुकिया के बाहरी इलाके लैपुली के इंदिरा गांधी स्कूल के निकट सुबह 7ण्15 बजे आईईडी विस्फोट हुआ।
इसके बाद डूमडूमा इलाके के बदलाभाटा चाय बागान के लाइन नंबर 6 में दूसरा धमाका हुआ। तीसरा विस्फोट मसूवा इलाके में हुआण् पुलिस का कहना है कि चौथा धमाका फिलोबरी के गमतुमाटी इलाके में हुआ।