
देहरादून। लगातार सीखते रहना और उसका उपयोग समाज हित में करना यह समय की मांग होती है। उत्तराखंड के कुछ अधिकारी ऐसा ही प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तराखंड राज्य के श्रमायुक्त डॉ. आनंद श्रीवास्तव 23 जुलाई से 26 जुलाई तक जकार्ता इंडोनेशिया में आयोजित होने वाले श्रमिक प्रबंधन औद्योगिक संबंध विषय कार्यशाला में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करेंगे। श्रमायुक्त डॉ. आनंद श्रीवास्तव श्रम संबंधी नियमों, कानूनों के विशेष जानकार है तथा श्रमिकों के हित में इनका विशेष प्रयास है।
इस कार्यशाला में 20 देशों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। जिसमें श्रमिकों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार चर्चा-परिचर्चा की जाएगी। कार्यशाला का आयोजन एशियाई उत्पादकता संगठन टोक्यो द्वारा किया जा रहा है, जिसमें डॉ. आनंद श्रीवास्तव भारतीय प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख के रूप में वहां जा रहे हैं। विभिन्न विभागों के कार्य के साथ-साथ राज्य के श्रमायुक्त के रूप में अपनी महत्वपूर्ण उपस्थिति का एहसास करा रहे हैं, जिसके कारण सरकार द्वारा उन्हें इस कार्यशाला में विशेष रूप से भेजा जा रहा है। डॉ. आनंद श्रीवास्तव के कार्यशाला में भाग लेने का लाभ देश के साथ-साथ उत्तराखंड को निश्चित रूप से मिलेगा।




