
प्रेमनगर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवम वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान इन्हे पकड़ा है पुलिस को छात्र प्रकाश पंत, रिक्की, ब्रजेश, नीरज को सुद्धोवाला से अवैध 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली है जब आरोपी स्मैक को बेचने जा रहे थे… पुलिस पूछताछ में आरोपी छात्रो ने बताया है वो लोग पिछले 7-8 महीने से नशा करने के आदि है अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए मुरादाबाद से सस्ते दाम पर स्मेक लाकर देहरादून में पढ़ने वाले छात्रों को मोटे दाम पर बेचकर अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए करते है।