नई दिल्ली। साल 2011 में रिलीज फिल्म ‘शैतान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कीर्ति कुलहरि का कहना है कि वह उस स्तर पर नहीं है, जिनके पास बहुत सारे फिल्मों के ऑफर आते हों। कीर्ति जल्द ही फिल्म ‘पिंक’ में दिखने वाली हैं। उन्हें आशा है कि इस फिल्म के रिलीज के बाद चीजें बदलेंगी।
कीर्ति ने कहा कि बॉलीवुड में प्रवेश बेहद मुश्किल है। जब आप भावनात्मक फिल्में करने लगते हैं तो लोग आपको एक गंभीर अभिनेता के रूप में देखने लगते हैं। मैं उस स्तर पर नहीं हूं कि मेरे पास बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आए।
पिंक’ के निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी हैं और इसका निर्माण फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक शूजित सरकार ने किया है। इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
कीर्ति ने कहा कि इस फिल्म में वह लखनऊ की एक लड़की फलक के किरदार में हैं, जो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पढ़ाई करती है और सभी लड़कियां फिल्म में एक साथ रहती हैं। उन्होंने कहा कि फलक का अपने पिता के उम्र के प्रोफेसर के साथ अफेयर होता है और वह बेहद रक्षात्मक और व्यावहारिक लड़की है।