शीतकालीन सत्र पहले दिन पेश हुआ अनुपूरक बजट, तबादला एक्ट भी हुआ पास !

शीतकालीन सत्र बेशक हंगामेदार रहा हो, लेकिन भराड़ीसैंण की विधानसभा में पहले शीतकालीन सत्र में त्रिवेन्द्र सरकार ने सदन में 3015.7381 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। इसमें राजस्‍व मद में 2170.1314 करोड तथा पूंजीगत मद में 845.6067 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

कुल 3015 करोड़ का अनुपूरक बजट किया पेश…
राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन के लिए 388 और पेंशन आदि के लिए 700 करोड़ रुपये की व्यवस्था बजट में कई गई है।
विधानसभा भवन गैरसैण के लिए 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था रखी गई बजट में
मार्गों और पुलिया निर्माण मद में 100 करोड़ रुपये रखे गए
गन्ना भुगतान के लिए 95 करोड़ रुपये रखे गए
प्लास्टिक इंजीनियरिंग के लिए 9 करोड़ रुपये से ज्यादा बजट रखा गया
मुज़फ्फरनगर रुड़की रेल लाइन के लिए 120 करोड़ रुपये रखे गए बजट में
इंटरनेशनल स्की के लिए 12 करोड़ रुपये रखे गए बजट में
ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए 8 करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया
आपदा के लिए भी 7 करोड़ रुपये रखे गए
स्मार्ट सिटी के लिए 70 करोड़ रुपये।
आशा कार्यकर्ताओं के लिए 33 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई
हल्द्वानी और देहरादून मेडिकल कालेजों के लिए कुल 13 करोड़ से ज्यादा का बजट रखा गया है
स्वछ भारत मिशन के लिए 107करोड़ रुपये का बजट
सहकारिता के लिए 22 और नाबार्ड योजना के लिए 25 करोड़ रुपये का बजट रखा गया
तबादला एक्ट भी हुआ पास

वंही त्रिवेन्द्र सरकार ने अपना वादा करते हुए गैरसैंण में चल रहे शीतकालीन विधानसभा सत्र के पहले दिन ही तबादला कानून पर पास कर दिया है। तबादला कानून राज्य की राजनीति को प्रभावित करने वाले बड़े मुद्दों में शामिल रहा है।

इस साल मार्च में सत्ता संभालने के बाद ही भाजपा ने साफ कर दिया था कि वो इन इस महत्वपूर्ण मुद्दे को ठंडे बस्ते में नहीं रहने देगी। इस कानून के प्रस्ताव को प्रवर समिति ने 15 जून को विधानसभा के पटल पर रख दिया था। आखिरकार गैरसैंण सत्र के पहले दिन ही इस एक्ट पर मुहर लग ही गई। ठीक साढ़े पांच बजे यह एक्ट पास हुआ। तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही सदन ने इसका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here