शिक्षित बेरोजगारों का धरना 68वें दिन में


देहरादून। शिक्षित बेरोजगार अपनी मांगो को लेकर दो महीने से अधिक अपना धरना चला रहे हैं। परेड मैदान स्थित धरना स्थल पर 68वें दिन इनका धरना जारी रहा। प्रशिक्षित बेरोजगारों का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती है तो वह प्रत्येक जिले में इस आंदोलन को ले जाएंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे। इस धरने में बीपीएड, एमपीएड प्रशिक्षित बेरोजगार भी शामिल है जो कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। धरने पर बैठे इन बेरोजगारों का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर समझौता नहीं करेंगे और अपना धरना जारी रखेंगे। जब तक उनकी नियुक्ति नहीं कर दी जाती तब तक यह आंदोलन जारी रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here