
हल्द्वानी – बेतालघाट ब्लॉक में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बवास के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। प्रधानाचार्य पर समय से स्कूल नहीं आने का आरोप है, जिस पर डीईओ बेसिक एचबी चंद ने निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार मामला मई के पहले सप्ताह का है। जब किसी व्यक्ति द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी के मोबाइल पर व्हाट्सएप से एक वीडियो भेजा गया था। जिसकी जांच डीईओ बेसिक को दी गई। जिसके बाद पूरा मामला खुला और प्रधानाध्यापक दर्शन लाल को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया, संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है।