शिक्षकों की 20 सूत्री मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ छुट्टी पर चला गया है। संघ का कहना है जब तक उनकी मांगों को पूरा नही किया जाएगा जब तक वो काम पर नही लौटेंगे।
सोमवार को 25 हजार शिक्षकों हड़ताल पर बैठ गए है। जिसके चलते सोमवार को स्कूली छात्र छात्राओं को मुश्किल का सामनस करना पड़ा। शिक्षकों के धरने पर जाने से स्कूलों में कक्षाए नही लगी और विधार्थियों को उल्टे पेर घर लौटना पड़ा।
प्रदेश में राजकीय शिक्षक संघ का आंदोलन तेज हो गया है। सोमवार से 2300 स्कूलों के करीब 25 हजार शिक्षक हड़ताल पर हैं। स्कूल जाने के बजाय ब्लॉक मुख्यालयों पर बैठकर सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं।
बता दें कि 20 सूत्री मांगों को लेकर राजकीय शिक्षक संघ लंबे समय से आंदोलनरत है। छह दिन से चल रहे बेमियादी अनशन के बीच अब शिक्षकों ने आर.पार की लड़ाई का एलान कर दिया है।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को 95 ब्लॉक के 2300 विद्यालयों के करीब 25 हजार शिक्षक एकसाथ अपने.अपने ब्लॉक में जाकर धरना देंगे। इसके चलते वे स्कूलों में नहीं जाएंगे और सोमवार को स्कूलों में ताले लटके रहेंगे।