
अगर हम आपसे ये पूछे की रोज़मर्रा की ज़िन्दगी को चलाने के लिए हमें सबसे ज़्यादा किस चीज़ की ज़रुरत है? तो आप सब का सबसे पहला जवाब होगा- पैसा ! आजकल का मनुष्य इसी जद्दोजहद में रहता है कि वो अधिक से अधिक धन कमा सके. इसके लिए वो रात दिन कड़ी मेहनत भी करता है. और फिर पैसा कमाना कौन नहीं चाहता. हर किसी को एक सुखी जीवन की कामना होती है.
इन चार प्रकार के लोगो के पास हमेशा रहेती है धन कि किल्लत नशे के गिरफ्त में रहने वाले लोगों को भी लक्ष्मी की कमी रहती है. उनका सारा पैसा नशा करने में ही चला जाता है. नशीली पदार्थों का सेवन करने वाले कभी भी अमीर नहीं बन सकते.
घमंड के कारण वे बाकी लोगों से मेल-जोल नहीं रखते. जो लोग दूसरों की इज्ज़त नहीं करते और खुद को बाकियों से सर्वश्रेष्ठ मानते हैं, उनके पास धन की कमी हमेशा रहती है.
नौकरीपेशा लोग गुज़ारे भर धन तो कमा लेते हैं पर उसे वर्तमान के लिए बचा नहीं पाते.नौकरी पे जाने वाले लोगों को भी धन की कमी सताती है. अपने सपने को चाहते हुए भी ये लोग किसी ना किसी कारणवश पूरा नहीं कर पाते.
ज़्यादा धन के लालची लोग भी पैसा कमाने से वंचित रह जाते हैं. धन के पीछे भागने वाले लोगों को कभी धन की प्राप्ति नहीं हो सकती. शायद इसलिए कहा जाता है- लालच बुरी बला है.