
चुनाव पास आते ही पार्टी नेताओं को एडजस्ट करने के लिए अब भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और संगठन पदाधिकारियों को जल्द सरकार में दायित्वों से नवाजा जा सकता है। सीएम कार्यालय के स्तर से अप्रैल के दौरान हटाए गए सभी दायित्वधारियों का ब्यौरा तलब किए जाने से दायित्व वितरण की चर्चा को बल मिल रहा है। सचिव-सीएम शैलेश बगौली ने सभी विभागों से उनके अधीन कार्यरत पदों की रिपेार्ट मांगी है। अधिकारियों को इसके लिए 15 जून तक ही वक्त दिया गया है। दरअसल, विधानसभा चुनावों से पूर्व भाजपा संगठन वरिष्ठ नेताओं को दायित्व देने के पक्ष में है। सीएम तीरथ रावत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से इस बाबत चर्चा भी कर चुके हैं।
सीएम इसके के बाद दायित्व वितरण का फैसला ले सकते हैं। उधर, देर शाम पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में भी दायित्वों के आवंटन पर चर्चा की गई। सूत्रों ने बताया कि संगठन की तरफ से जल्द सरकार को नाम सौंपे जाएंगे। बगौली ने सभी अधिकारियों से पूछा है कि दो अप्रैल के आदेश के अनुसार अब तक कितने दायित्व हट चुके हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार आगे निर्णय लेगी। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री रविवार को दिल्ली जाकर दायित्व आवंटन पर चर्चा कर सकते हैं। हाईकमान की हरी झंडी के बाद ही दायित्वों का आवंटन किया जाएगा।